विधि विभाग की छात्रा रूबल राजस्थान में सिविल जज चयनित
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विवि के विधि विभाग की छात्रा रूबल का चयन राजस्थान न्यायिक सेवा में सिविल जज के तौर पर हुआ है।
महिला विवि की कुलपति प्रो. सुदेश ने छात्रा रूबल को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि रूबल ने 76वां रैंक प्राप्त कर विवि को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि रूबल की यह उपलब्धि विभाग के अन्य विद्यार्थियों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगी। कुलपति प्रो. सुदेश ने सत्यार्थ प्रकाश की प्रति तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर रूबल को सम्मानित किया।
बीए-एलएलबी 2017-2022 बैच की छात्रा रूबल ने इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों व शिक्षकों को देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत ही सफलता की एकमात्र कुंजी है। इस दौरान कार्यवाहक कुलसचिव प्रो. श्वेता सिंह, विधि विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा दहिया, प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार तथा रूबल की माता प्रीति सहित अन्य परिजन मौजूद रहे।
तत्पश्चात रूबल ने विधि विभाग की छात्राओं के साथ आयोजित एक संवाद सत्र में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान आई चुनौतियों, तैयारी के तरीकों आदि का विवरण साझा किया। उन्होंने छात्राओं द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का उत्तर भी दिया। इस दौरान विधि विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं छात्राएं मौजूद रहे।