स्वस्थ समाज के निर्माण में महिलाओं की अग्रणी भूमिकाः कुलपति प्रो सुदेश

कन्या गुरुकुल में निशुल्क चिकित्सा शिविर में 250 छात्राओं की जांच की गई।

स्वस्थ समाज के निर्माण में महिलाओं की अग्रणी भूमिकाः कुलपति प्रो सुदेश

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भारत सरकार द्वारा निर्देशित पोषण माह के अंतर्गत भगत फूल सिंह महिला विवि के कन्या गुरुकुल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एम.एस.एम. आयुर्वेद संस्थान द्वारा चार दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्राचार्य डॉ सत्य प्रकाश गौतम ने की।

महिला विवि की कुलपति प्रो सुदेश ने अपने संदेश में आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण में महिलाओं की अग्रणी भूमिका है। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियों को स्वास्थ्य एवं पोषक आहार के प्रति जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी है। कार्यवाहक कुलसचिव प्रो श्वेता सिंह ने भी शिविर के लिए शुभकामनाएं  दी।

इस शिविर में डॉ दीपमाला यादव, डॉ नेहा शर्मा व डॉ ज्योति गौड़ की टीम ने छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें उचित परामर्श दिया। डॉ दीपमाला यादव ने बताया कि छात्राओं में मुख्यतः खून की कमी तथा आंखों में तकलीफ पाई गई। उन्होंने बताया कि इस शिविर में छात्राओं को पोषक खानपान के प्रति भी जागरूक किया गया। इस शिविर में 250 छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान कन्या गुरुकुल की प्राचार्या सुमिता सिंह एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे।