वीटीआई में एंजेल इन्वेस्टमेंट व वेंचर फंडिंग पर व्याख्यान आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। वैश्य तकनीकी संस्थान मे आईआईसी के तत्वावधान में एंजेल इन्वेस्टमेंट व वैंचर फंडिंग पर व्याख्यान आयोजित किया गया। बतौर मुख्य वक्ता, बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी की डिप्टी डीन डॉ. जसप्रीत दहिया ने विद्यार्थियों को एंजेल इन्वेस्टमेंट व वेंचर फंडिंग के विभिन्न पक्षों के बारे में जागरूक किया।
वीटीआई के प्राचार्य संजीव गुप्ता व अनिल अग्रवाल ने संस्थान में पहुंचने पर मुख्य वक्ता का अभिनंदन किया। डॉ. जसप्रीत दहिया ने कहा कि वे नौकरी पाने की अपेक्षा अपने व्यवसाय शुरू कर दूसरों को नौकरी देने वाले बनें। वैश्य शिक्षण संस्था के प्रधान नवीन जैन ने कहा कि विद्यार्थी इस विषय का ज्ञान लेकर अपनी आजीविका कमाने के नए रास्ते खोज सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोऑर्डिनेटर सुनील गुप्ता ने की। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य संजीव गुप्ता ने मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सतीश जैन, राजन सरीन, कंचन बाला, अतुल, मंजीत सहित अन्य मौजूद रहे।