विधि विभाग में संवैधानिक अधिकार विषय पर व्याख्यान आयोजित

विधि विभाग में संवैधानिक अधिकार विषय पर व्याख्यान आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के विधि विभाग में आयोजित विशेष विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम में सीडीएलयू, सिरसा के विधि विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह जाखड़ ने बतौर मुख्य वक्ता-संवैधानिक अधिकार विषय पर व्याख्यान दिया।

 

प्रो. जाखड़ ने विद्यार्थियों के साथ संवैधानिक अधिकारों बारे विस्तृत जानकारी साझा की और इन अधिकारों की सामाजिक एवं कानूनी प्रासंगिकता पर गहन चर्चा की। उन्होंने संविधान में निहित मूल अधिकारों एवं कर्तव्यों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया और उनके प्रश्नों के उत्तर दिए।

 

विधि विभागाध्यक्ष प्रो. जितेन्द्र ढुल ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया तथा अतिथि वक्ता का परिचय दिया। डा. परविन्दर ने कार्यक्रम संयोजन किया व आभार जताया। इस दौरान प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।