एचआईवी जागरूकता पर हिंदू कॉलेज में व्याख्यान आयोजित

एचआईवी जागरूकता पर हिंदू कॉलेज में व्याख्यान आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज में प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में रेड रिबन क्लब द्वारा एचआईवी एड्स विषय पर एक जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया।

प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने एड्स के इतिहास व इसकी भयावहता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को एड्स जैसी बीमारी के विरुद्ध अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मनोरंजक गतिविधि बिंगो द्वारा प्रतिभागियों को संवादात्मक तरीके से एचआईवी/एड्स के बारे में समझाया गया। इस प्रतियोगिता में अर्शप्रीत प्रथम, खुशबू दूसरे और राहुल सिंह व शुभम तीसरे स्थान पर रहे। नीतीश व सूरज को सांत्वना पुरस्कार मिला। कार्यक्रम संचालन डॉ. हर्षिता छिकारा ने किया। इस दौरान डॉ. ज्योति, डॉ. प्रीति, कीर्ति धींगड़ा सहित अन्य प्राध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे ।