स्वामी विवेकानंद युवा प्रेरणा स्रोत विषय पर हिंदू कॉलेज में व्याख्यान आयोजित
युवा अपनी क्षमता पहचानेः धर्मेंद्र
रोहतक, गिरीश सैनी। लालनाथ हिंदू कॉलेज के महिला प्रकोष्ठ द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा प्रेरणा स्रोत विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया, जिसमें बतौर मुख्य वक्ता, स्वामी विवेकानंद केंद्र (कन्याकुमारी) के हरियाणा प्रांत सह धर्मेंद्र ने शिरकत की।
मुख्य वक्ता धर्मेंद्र ने कहा कि एकनाथ ने विभिन्न कठिनाइयों का सामना करते हुए कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद स्मारक की स्थापना की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति सफलता पाना चाहता है, लेकिन बाधाओं से घबरा जाता है। लेकिन वास्तव में चुनौतियां हमारे सामने अवसर लाती है, केवल हमारा नजरिया बदलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी क्षमताओं को पहचानना चाहिए।
प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए कार्य योजना बनाने के लिए प्रेरित किया। महिला प्रकोष्ठ संयोजिका डॉ प्रोमिला यादव ने प्रारंभ में स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में डॉ चित्रा शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ सविता, चंदना जैन व सरयू सहित अन्य मौजूद रहे।