सामाजिक मूल्यों पर एमकेजेके में व्याख्यान आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी कन्या महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, समाजशास्त्र विभाग एवं पुस्तकालय विभाग द्वारा मंगलवार को सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों का महत्व विषय पर एक विस्तृत व्याख्यान का आयोजन किया गया।
बतौर मुख्य वक्ता पद्मश्री डॉ. आचार्या सुकामा ने छात्राओं को जीवन मूल्यों के बारे में विस्तार से समझाया । उन्होंने कहा कि आज समाज में सामाजिक व नैतिक मूल्यों का ह्रास हो रहा है, जो समाज के लिए घातक है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे एक सुदृढ़ समाज के विकास में अपना योगदान दें।
आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर डॉ. सुशीला धनखड़ ने मुख्य वक्ता का परिचय दिया। प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब ने आचार्या पद्मश्री सुकामा का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उर्मिला राठी, आशा खरब, डॉ. ज्योति, डॉ. दीपिका, सोफिया सहित अन्य मौजूद रहे।