विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर विधि विभाग में व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। विश्व सामाजिक न्याय दिवस के उपलक्ष्य में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के विधि विभाग में व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रतिष्ठित अधिवक्ता विजेन्द्र सिंह राठी ने बतौर मुख्यातिथि इस व्याख्यान कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय वह दृष्टिकोण है, जिसमें हर इंसान समान आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक अधिकारों एवं अवसरों का हकदार है। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ताओं का लक्ष्य हर किसी के लिए समान पहुंच और अवसर के दरवाजे खोलना होना चाहिए, खासकर उन लोगों के लिए, जिन्हें सबसे ज्यादा सामाजिक न्याय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान हमें सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक न्याय का अवसर प्रदान करता है।
विधि विभागाध्यक्ष डा. जितेन्द्र ढुल ने इस व्याख्यान कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्राध्यापिका डा. रेखा रानी ने व्याख्यान कार्यक्रम का संयोजन किया। इस मौके पर विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी व विद्यार्थी मौजूद रहे।