हेल्थ एवं हाइजीन पर व्याख्यान आयोजित

हेल्थ एवं हाइजीन पर व्याख्यान आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की यूनिवर्सिटी आउटरीच एवं वाईआरसी इकाई द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खेड़ी साध में हेल्थ एवं हाइजीन विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। 

बतौर मुख्य वक्ता, यूनिवर्सिटी आउटरीच कोऑर्डिनेटर डॉ अनीता गुलिया ने विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने एवं अपने आसपास स्वच्छता पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने एवं अच्छे संस्कार विकसित करने की लिए प्रेरित किया। 

प्राचार्या सुनीता खासा ने विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान वाईआरसी कोऑर्डिनेटर डॉ दीपिका सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।