विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया

विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन तथा सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा कलानौर स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान कक्षा पहली से बारहवीं तक प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों, नेशनल अवार्डी एवं अन्य प्रतियोगिताओं के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला जेल के डीएसपी अंकित मलिक ने दीप प्रज्वलित कर किया। अंकित मलिक ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम है, बल्कि यह उनके माता-पिता, शिक्षकों और पूरे विद्यालय स्टाफ की संयुक्त मेहनत का प्रतिफल भी है। प्राचार्य देवेंद्र कटारिया ने भी समारोह को संबोधित किया।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत व निशुल्क कानूनी सहायता के संबंध में जानकारी दी गई और प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मंच संचालन डा अल्का मदान ने किया।