नव वर्ष में नई ऊर्जा के साथ लक्ष्य प्राप्ति की ओर हों अग्रसरः कुलपति प्रो. सुदेश

महिला विवि में हवन-यज्ञ कार्यक्रम आयोजित।

नव वर्ष में नई ऊर्जा के साथ लक्ष्य प्राप्ति की ओर हों अग्रसरः कुलपति प्रो. सुदेश

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। नव वर्ष के अवसर पर भगत फूल सिंह महिला विवि की यज्ञशाला में शिक्षा विभाग के सौजन्य से हवन-यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महिला विवि की कुलपति प्रो. सुदेश ने इस हवन-यज्ञ कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में आहुति डाली। आचार्य संजीवन शास्त्री ने पूरे वैदिक विधि विधान से यज्ञ संपन्न करवाया।

हवन उपरांत महान शिक्षाविद भगत फूल सिंह एवं पद्मश्री बहन सुभाषिणी देवी को नमन करते हुए कुलपति प्रो. सुदेश ने कहा कि नव वर्ष विवि के हित धारकों के लिए पुनः संकल्प लेने का अवसर है कि दूरदर्शिता और जन भागीदारी से निर्मित इस ऐतिहासिक शिक्षण संस्थान को सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाने में हर संभव योगदान दें। उन्होंने उपस्थित जन को नव वर्ष में नई ऊर्जा के साथ लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया।

इस दौरान शिक्षा विभाग की अध्यक्षा प्रो. अनु बल्हारा, डीन शारीरिक शिक्षा डॉ. सुमन दलाल, डॉ. सरला, डॉ. प्रिया धींगड़ा सहित अन्य प्राध्यापक, शोधार्थी व गैर शिक्षक कर्मी मौजूद रहे। हवन का समापन शांति पाठ व प्रसाद वितरण के साथ हुआ।