लाइब्रेरी ई-रिसोर्सेज एंड सीएमआईई डेटाबेस कार्यशाला आयोजित

लाइब्रेरी ई-रिसोर्सेज एंड सीएमआईई डेटाबेस कार्यशाला आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल द्वारा विवेकानंद लाइब्रेरी के सहयोग से शुक्रवार को आईएचटीएम कांफ्रेंस हॉल में -लाइब्रेरी ई-रिसोर्सेज एंड सीएमआईई डेटाबेस विषयक एक दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ हुई।

रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल के नॉन साइंसेज फैकल्टी के एसोसिएट डीन प्रो. महताब सिंह ने कार्यशाला की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए शोध में डाटा की महत्ता को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल की कार्यप्रणाली बारे भी जानकारी दी।

विवेकानंद पुस्तकालय के सूचना वैज्ञानिक डॉ. सुंदर सिंह तंवर तथा दिल्ली के सुदर्शन नेगी ने बतौर रिसोर्स पर्सन कार्यशाला में शिरकत की। डॉ. सुंदर सिंह तंवर ने विवेकानंद पुस्तकालय में उपलब्ध ई रिसोर्सेज, सॉफ्टवेयर, उनकी सर्च, एक्सेस, डाउनलोड और उपयोग बारे विस्तार से जानकारी दी। सुदर्शन नेगी ने सीएमआईई डेटाबेस बारे ब्यौरा दिया। डीन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल प्रो.अरुण नंदा ने कहा कि एमडीयू के रिसर्च इको सिस्टम को मजबूत करने के लिए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के दिशा निर्देश में योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है। आर एंड डी कोऑर्डिनेटर डॉ. राजेश कुमार तथा डॉ. प्रीति शर्मा ने इस कार्यशाला का समन्वयन किया।