एमकेजेके में पुस्तकालय ई-संसाधन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के पुस्तकालय विभाग द्वारा पुस्तकालय ई-संसाधनों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न संकायों की छात्राओं ने भाग लिया।
पुस्तकालयाध्यक्ष उर्मिला राठी ने ऑनलाइन ओपन रिसोर्सेज़, डेलनेट, ई -पीजी पाठशाला, इनफ्लिबनेट द्वारा प्रदत्त ई-रिसोर्सेज़, डायरेक्टरी ऑफ़ ओपन एक्सेस जर्नल, नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी आदि की जानकारी छात्राओं को दी। उन्होंने बताया कि कॉलेज ने ने इनफ्लिबनेट और डेलनेट की सदस्यता ली है तथा पुस्तकालय छात्राओं को फ्री ऑफ़ कॉस्ट एक्सेस करने की सुविधा देता है। छात्राएं एवं स्टाफ ईं-रिसोर्सेज को एक्सेस कर सकते हैं व प्रिंट ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज प्रत्येक क्षेत्र में आईसीटी ( इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी ) का अहम योगदान है और पुस्तकालय भी आईसीटी का प्रयोग कर अनेक सुविधाएं दे रहे हैं।