प्रत्येक गांव में पुस्तकालय, जिम, महिला संस्कृति केंद्र, ग्राम सचिवालय किए जाए स्थापितः डीसी धीरेंद्र खडग़टा

मंगलवार को समाधान शिविर में आई 15 शिकायतें।

प्रत्येक गांव में पुस्तकालय, जिम, महिला संस्कृति केंद्र, ग्राम सचिवालय किए जाए स्थापितः डीसी धीरेंद्र खडग़टा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने विकास एवं पंचायत तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की हिदायतों अनुसार प्रत्येक गांव में पुस्तकालय, जिम, महिला संस्कृति केंद्र व ग्राम सचिवालय खोलना सुनिश्चित किया जाए। खंड स्तर पर स्थित कार्यालयों के लिए भी रिहायशी कॉलोनी के प्रस्ताव तैयार किए जाए। किराए के भवनों में संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची तैयार की जाए। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली व पानी की सुविधा सुनिश्चित की जाए।

उपायुक्त मंगलवार को समाधान शिविर की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गंभीरता से लोगों की शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा करें। समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों को विभागों की कल्याणकारी योजनाओं का पात्रता अनुसार लाभ दिया जाए। शिविर में आधार, परिवार पहचान पत्र इत्यादि के काउंटर भी लगाए जाए।

समाधान शिविर में मंगलवार को प्राप्त सभी 15 शिकायतों के निपटारे की कार्रवाई शुरू की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निरंतर समाधान शिविरों की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में जन शिकायतों के अलावा सीएम विंडो, सोशल मीडिया ग्रीवेंस ट्रेकिंग इत्यादि की भी विभाग अनुसार समीक्षा की जाएगी।

उपायुक्त ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तहसीलों में पार्टिशन इत्यादि के मामलों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों को परेशानी न हो। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व नगर निगम के अधिकारियों को कहा कि वे शहरी क्षेत्र में लोगों को सीवर कनेक्शन को नियमित करवाने के लिए प्रोत्साहित करें और अवैध रूप से किए गए सीवर कनेक्शन को नियमित न करवाने वाले के चालान करें। उन्होंने कहा कि ऐसी संस्थाओं की पहचान की जाए, जो शहरी क्षेत्र में पार्क, चौक इत्यादि के रख-रखाव व साफ-सफाई के लिए तैयार है। सडक़ों पर गंदगी फैलाने वाले रेहड़ी-फड़ी वाले तथा दुकानदारों के चालान किए जाए।

इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता तरुण गर्ग, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अरूण कुमार, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, उप सिविल सर्जन डॉ. डिम्पल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, सीएससी के जिला प्रबंधक भूपेंद्र श्योराण, क्रीड प्रभारी दीपिका, यूएचबीवीएन के एसडीओ गगन पांडे, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।