लाइब्रेरी रिसोर्सेज अवेयरनेस एंड ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के गणित विभाग में लाइब्रेरी रिसोर्सेज अवेयरनेस एंड ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
विभागाध्यक्ष प्रो. दलीप सिंह ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। विवेकानंद लाइब्रेरी के सूचना वैज्ञानिक डा. सुंदर सिंह तंवर ने लाइब्रेरी में उपलब्ध सुविधाओं बारे जानकारी दी। उन्होंने ई-लाइब्रेरी के उपयोग करने की व्यावहारिक जानकारी साझा करते हुए बताया कि ई-लाइब्रेरी को मोबाइल फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप तथा आईपैड पर एक्सेस किया जा सकता है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को ई-लाइब्रेरी का वर्चुअल टूर करवाया गया।
कार्यक्रम में एल्सेवियर पब्लिकेशन्ज के टीम सदस्यों डॉ. विनीता सरोहा तथा अमित श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे और स्कोपस एकेडमिक पब्लिकेशन तथा रिसर्च बारे विस्तार से जानकारी दी। साथ ही स्कोपस तथा मेंडले बारे विशेष जानकारी दी। इस दौरान प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।