भूगोल विभाग में लाइब्रेरी रिसोर्सेज जागरूकता कार्यशाला आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के भूगोल विभाग में लाइब्रेरी रिसोर्सेज विषय पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
विवेकानंद पुस्तकालय के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला के प्रारंभ में भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. महताब सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए जीवन में पुस्तकालय की महत्ता बताई। प्रतिष्ठित पब्लिशिंग कंपनी गेल के अनिकेत, मिकी महत्ता तथा रचना ने बतौर रिसोर्स पर्सन रिसर्च पर्पज के लिए डेटाबेस एक्सेस बारे व्यावहारिक जानकारी साझा की। विवेकानंद पुस्तकालय के सूचना वैज्ञानिक डा. सुंदर सिंह तंवर ने एमडीयू लाइब्रेरी में उपलब्ध डेटाबेस और उनके एक्सेस बारे व्यावहारिक जानकारी प्रदान की। इस दौरान एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रा तमन्ना को क्विक आंसरिंग के लिए पुरस्कृत किया गया। डा. सुम्मी शर्मा ने आभार जताया। इस दौरान विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।