लाइब्रेरी यूजर अवेयरनेस वर्कशॉप आयोजित

लाइब्रेरी यूजर अवेयरनेस वर्कशॉप आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के केमिस्ट्री विभाग में नेविगेटिंग द लाइब्रेरी नॉलेज रिसोर्सेज टू बूस्ट रीडिंग एंड रिसर्च विषयक लाइब्रेरी यूजर अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

केमिस्ट्री विभागाध्यक्ष प्रो. देवेंद्र सिंह ने रिसोर्स पर्सन्स का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। विवेकानंद लाइब्रेरी के सूचना वैज्ञानिक डॉ. सुंदर सिंह तंवर ने लाइब्रेरी में उपलब्ध लर्निंग तथा रिसर्च रिसोर्सेज, ई-बुक्स, ई-डेटाबेस और रिसर्च टूल्स के बारे में जानकारी दी तथा इनको एक्सेस करने का तरीका बताया। एल्सेवियर पब्लिकेशन की टीम प्रतिनिधि डॉ. विनीता सरोहा ने स्कोपस एकेडमिक पब्लिकेशन तथा साइंस डायरेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी  दी। डॉ. कोमल जाखड़ ने कार्यक्रम का संचालन तथा आभार प्रदर्शन किया। इस दौरान विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।