भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत कर्मचारियों के मुख्य संगठन, ऑल इंडिया इन्श्योरैन्स एम्पलॉईज़ एसोसिएशन (एआईआईईए) के आह्वान पर एलआईसी कर्मचारियों एक घंटे की वाक-आउट हड़ताल पर रहे 

भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत कर्मचारियों के मुख्य संगठन, ऑल इंडिया इन्श्योरैन्स एम्पलॉईज़ एसोसिएशन (एआईआईईए) के आह्वान पर एलआईसी कर्मचारियों एक घंटे की वाक-आउट हड़ताल पर रहे 

लुधियाना, 20 फरवरी, 2025:भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत कर्मचारियों के मुख्य संगठन, ऑल इंडिया इन्श्योरैन्स एम्पलॉईज़ एसोसिएशन (एआईआईईए) के आह्वान पर आज एलआईसी कर्मचारियों यहाँ एक घंटे की वाक-आउट हड़ताल पर रहे।  
 
नॉर्दर्न ज़ोन इन्श्योरैन्स  एम्पलॉईज़ एसोसिएशन, लुधियाना डिवीज़न के डिवीज़नल सेक्रेटरी मान सिंह ने बताया कि आज के एक घंटे की वाक-आउट हड़ताल का मुख्य कारण हमारी यह दो मांगें हैं: एलआईसी में क्लास –III एवं क्लास IV कैडर की भर्ती तत्काल शुरू की जाए  और एलआईसी कर्मचारियों के मुख्य संगठन, ऑल इंडिया इन्श्योरैन्स  एम्पलॉईज़ एसोसिएशन को मान्यता दी जाए |
 
डिवीज़नल सेक्रेटरी मान सिंह ने अपनी पहली मांग की विशेष जानकारी देते हुए बताया कि पिछले पांच सालों में एलआईसी में क्लास –III एवं क्लास IV कैडर की कोई भी भर्ती नहीं की गई | पिछले पांच सालों में एलआईसी अपने कारोबार में लगातार प्रगति कर रही हैं जबकि इन पांच सालों में क्लास –III एवं क्लास IV कैडर में लगातार रिटायरमेंट हो रही है  | इसके अलावा कुछ कर्मचारियों का असमय निधन हो जाने कारण भी एलआईसी में क्लास –III एवं क्लास IV कैडर में लगातार कमी हो गयी है | ऑल इंडिया इन्श्योरैन्स  एम्पलॉईज़ एसोसिएशन का मानना हैं कि अगर एलआईसी में क्लास –III एवं क्लास IV कैडर की भर्ती नहीं हुई तो एलआईसी के बहुमूल्य पॉलिसीधारकों के बेहतर सेवा कैसे प्रदान की जाएगी |  तकनीक के इस बदलते दौर में जब एलआईसी का बहुमूल्य पॉलिसीधारक घर बैठे सेवा की उम्मीद कर रहा है उस समय अगर आज के युवा वर्ग के भर्ती नहीं होगी तो एलआईसी के बहुमूल्य पॉलिसीधारक में निराशा होगी |  अपनी क्लास –III एवं क्लास IV कैडर की भर्ती के मांग को जायज बताते हुए उन्होंने एलआईसी प्रबंधन तथा सरकार से मांग की कि आज जब देश का शिक्षित नौजवान वर्ग बेरोज़गार घूम रहा है उस समय हमारी एलआईसी में क्लास –III एवं क्लास IV कैडर में भर्ती की मांग बिलकुल जायज़ हैं |

अपनी दूसरी मांग, एलआईसी में कर्मचारियों के मुख्य संगठन, ऑल इंडिया इन्श्योरैन्स  एम्पलॉईज़ एसोसिएशन को मान्यता दी जाए, पर जानकारी देते हुए मान सिंह ने बताया कि भारत एक लोकतंत्र देश है | हमारा संविधान इस तथ्य की पुष्टि करता है कि अगर किसी भी संस्था में बहुगिनती वाला संगठन कार्यरत है और ट्रेड यूनियन एक्ट के तहत कार्य कर रहा है, उस संगठन को संविधानिक तौर पर मान्यता मिलनी चाहिए | आज के हड़ताल के माध्यम से उन्होंने मांग की कि हमारे संगठन ऑल इंडिया इन्श्योरैन्स एम्पलॉईज़ एसोसिएशन के शीग्रातिशीघ्र मान्यता दी जाए |