कैंसर से बचने के लिए जीवनशैली में सुधार जरूरीः समाजसेवी राजेश जैन
कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

रोहतक, गिरीश सैनी। खरावड़ स्थित एलपीएस बोसार्ड में एमडी राजेश जैन की अध्यक्षता में एक कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पॉजीट्रोन अस्पताल के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करना और सामान्य जीवनशैली में सुधार लाकर इसे रोकने के उपायों को बढ़ावा देना था। प्रारंभ में राजेश जैन ने स्त्री कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय बड़ेसरा और कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष शर्मा का स्वागत किया।
अध्यक्षीय संबोधन में राजेश जैन ने कहा कि कैंसर का सफल उपचार प्रारंभिक पहचान पर निर्भर करता है। नियमित जांच करवाने से इस गंभीर बीमारी का समय रहते निदान किया जा सकता है। उन्होंने विशेष रूप से स्तन कैंसर के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि आधुनिक जीवनशैली और असंतुलित खानपान इसके मुख्य कारण हैं। इससे बचने के लिए जीवनशैली में सुधार जरूरी है।
विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कैंसर के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे प्रारंभिक लक्षणों की पहचान कर इस घातक बीमारी को हराया जा सकता है। उन्होंने लोगों को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने, संतुलित आहार लेने और रोजाना व्यायाम करने की सलाह दी। उन्होंने शरीर में किसी प्रकार का असामान्य बदलाव या लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेने और आवश्यक जांच करवा जल्द से जल्द उपचार शुरू करने की बात कही। इस दौरान अनिल चहल, नेहा मेंदीरत्ता, सन्नी निझावन, राधेश्याम, अनिल मेहता, कविता, आकाश शर्मा, विनीत गौतम, ऋषि मलिक, सोनिया, गौतम, नवीन,पवन सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।