वरिष्ठ नेताओं के चुनाव दौरों से अटक रही हरियाणा प्रत्याशियों की सूची: सैलजा
-कमलेश भारतीय
हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची में देरी का बड़ा कारण खड़गे समेत वरिष्ठ नेताओं का चुनाव प्रचार के लिए दूसरे प्रदेशों के दौरे पर जाना है । वैसे जल्द ही सूची आने की उम्मीद है। यह कहना है कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुश्री सैलजा का। वे आज हिसार में अपने पैतृक आवास पर बात कर रही थीं। वे पूर्व मंत्री व हिसार आर्य समाज के प्रधान स्वर्गीय हरिसिंह सैनी के परिजनों से शोक व्यक्त करने जाने से पूर्व बात कर रही थीं । उन्हें अचानक हिसार में देखकर कार्यकर्ता हैरान रह गये।
-क्या आप सिरसा से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं?
-कांग्रेस हाईकमान जहाँ से भी चुनाव लड़ने का आदेश देगी, वहीं से आदेश मानकर चुनाव लड़ूंगी ।
-ऐसी चर्चायें चल रही हैं कि भाजपा से हिसार लोकसभा क्षेत्र से टिकट न मिलने से नाराज़ कुलदीप बिश्नोई फिर से कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं?
-ऐसी चर्चा का क्या जवाब दे सकती हूँ । ये तो कुलदीप बिश्नोई ही जानें कि उन्हें कैसे और किसके साथ राजनीति करनी है।
-हिसार से चौ देवीलाल के परिवार के तीन तीन सदस्य चुनाव मैदान में आ रहे हैं। क्या कहेंगीं ?
-यह पहली बार नहीं है। हरियाणा चौ देवीलाल के परिवार को पहले भी आमने सामने लड़ते देख चुका है।
इस अवसर पर जगन्नाथ, डाॅ अजय चौधरी, भूपेंद्र गंगवा, लाल बहादुर खोवाल सहित अनेक कार्यकर्त्ता मौजूद थे। फिर वे हरिसिंह सैनी के परिवारजनों से मिलने चली गयीं।