गांव बहुअकबरपुर में साक्षरता जागरूकता अभियान चलाया

गांव बहुअकबरपुर में साक्षरता जागरूकता अभियान चलाया

रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा गोद लिये हुए गांव बहुअकबरपुर में एक दिवसीय साक्षरता जागरूकता अभियान चलाया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रजनी कुमारी व डॉ प्रवीन शर्मा ने बताया कि इस साक्षरता अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को स्कूली शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा में शामिल कर युवाओं को योग्य व सक्षम बनाना है, ताकि वो उच्च शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सके व राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सके। 
एनएसएस वॉलंटियर्स अरुण, मधुबाला, ख़ुशबू, निशा आदि ने घर-घर जाकर शिक्षा के लिए प्रेरित किया। इस दौरान शिक्षा से सशक्तिकरण, सशक्तिकरण से राष्ट्रनिर्माण के नारों के साथ जागरूकता रैली भी निकाली। गांव की सरपंच परवीन देवी, नंबरदार सत्यवान बल्हारा, विजय, ईश्वन्त सहित अन्य ग्रामीणों ने इस अभियान में  सहयोग दिया। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेज़ा ने आयोजक टीम को शुभकामनाएं दी।