साहित्यिक इवेंट रंग कलम 14-15 मार्च को

साहित्यिक इवेंट रंग कलम 14-15 मार्च को

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में रंग महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 14-15 मार्च को साहित्यिक इवेंट रंग कलम का आयोजन किया जाएगा।

रंग कलम इवेंट की संयोजिका एवं संस्कृत, पालि व प्राकृत विभागाध्यक्षा डा. सुनीता सैनी ने बताया कि भारतीय भाषाएं, सांस्कृतिक विरासत एवं भारतीय ज्ञान परंपरा पर केंद्रित रंग कलम के उद्घाटन सत्र में प्रतिष्ठित विद्वान प्रो. अभिराज राजेन्द्र मिश्रा मुख्य अतिथि होंगे। प्रतिष्ठित साहित्यकार भगवान दास मोरवाल विशिष्ट अतिथि होंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह करेंगे। 14 मार्च को दोपहर कालीन सत्र में लेखक मंच के तहत साहित्य लेखन की चुनौतियां विषय पर परिचर्चा आयोजित की जाएगी।

15 मार्च को रंग कलम में प्रतिष्ठित साहित्यकार शिरकत करेंगे। प्रतिष्ठित विद्वान प्रो. सुधीर कुमार मुख्य अतिथि होंगे। रंग महोत्सव के संयोजक तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. रणदीप राणा बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार अध्यक्षता करेंगे। प्रतिष्ठित विद्वान प्रो. सुरेन्द्र कुमार भारतीय ज्ञान परंपरा पर विशेष व्याख्यान देंगे। यह कार्यक्रम स्वराज सदन में आयोजित किया जाएगा।