जिंदगी की कहानी है साहित्यः प्रो. अनूप बेनीवाल

अंग्रेजी विभाग में विस्तार व्याख्यान आयोजित।

जिंदगी की कहानी है साहित्यः प्रो. अनूप बेनीवाल

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विवि के अंग्रेजी विभाग में "लिटरेरी इन लाइफ एंड लिटरेचरः ए पोएटिक टेक" विषय एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। बतौर अतिथि वक्ता, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विवि, नई दिल्ली से प्रो. अनूप बेनीवाल ने शिरकत की।

महिला विवि की कुलपति प्रो. सुदेश ने अपने संदेश में इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि छात्राओं के ज्ञानवर्द्धन में इस प्रकार के कार्यक्रम अहम भूमिका निभाते हैं।

प्रो. अनूप बेनीवाल ने "साहित्य क्या है?" प्रश्न के साथ अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए साहित्य को कठोर सिद्धांतों के बजाय उसके अपने संदर्भ में देखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने वर्ड्सवर्थ की कविता डैफोडिल्स और साहित्यिकता की अवधारणा पर कुछ उर्दू शेर साझा किए। उन्होंने जिंदगी की कहानी को साहित्य बताते हुए उपस्थित जन से साहित्य को उसकी साहित्यिकता के लिए पढ़ने का आग्रह किया। व्याख्यान उपरांत उन्होंने प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।

प्रारंभ में डीन, कला एवं भाषा संकाय प्रो. अशोक वर्मा ने स्वागत संबोधन किया तथा कार्यक्रम की विषय वस्तु पर प्रकाश डाला। शोधार्थी सोनम ने वक्ता का परिचय दिया। अंत में अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा प्रो. गीता फोगाट ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा अतिथि वक्ता को पौधा भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं छात्राएं मौजूद रहे।