सीपीआर तथा फर्स्ट एड ट्रेनिंग कार्यक्रम में दिया लाइव डेमो
डॉ आदित्य बतरा ने तनाव प्रबंधन और पोषक खानपान पर बल दिया।
रोहतक, गिरीश सैनी। कर्मचारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से निखार ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज तथा रोहित स्टील्स के संयुक्त तत्वावधान में हॉली हार्ट अस्पताल एवं रिवाइव हार्ट फाउंडेशन के सहयोग से एक सीपीआर तथा फर्स्ट एड ट्रेनिंग कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया। आईएमटी स्थित कंपनी परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ ह्रदय चिकित्सक डॉ आदित्य बतरा ने कर्मचारियों को हार्ट अटैक व कार्डियक अरेस्ट के लक्षणों से अवगत कराया। उन्होंने दिल की धड़कन कैसे जांचे, सीपीआर कैसे दें आदि की जानकारी भी उपस्थित जन को दी। डॉ आदित्य बतरा ने लाइव डेमो के माध्यम से सीपीआर देना तथा चोकिंग की स्थिति में दी जाने वाली प्राथमिक सहायता के बारे में बताया। उन्होंने हार्ट अटैक व कार्डियक अरेस्ट से बचने के लिए खानपान के तौर तरीके सुधारने एवं तनाव प्रबंधन के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया।
बतौर मुख्य अतिथि, निखार ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के एमडी एवं समाजसेवी राजेंद्र बंसल की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम में रही। प्रारंभ में रोहित स्टील्स के एमडी रोहित बंसल तथा रंश किया की एमडी प्रीति बंसल ने चिकित्सकों की टीम का स्वागत किया। उन्होंने उपस्थित जन को सीपीआर तथा फर्स्ट एड की महता से अवगत कराया।
इस दौरान कर्मचारियों को सर्वाइकल, हाथ तथा फेफड़ों के आसान व्यायाम करने की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में लगभग 100 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। कर्मचारियों ने स्वयं भी सीपीआर व फर्स्ट एड का अभ्यास किया तथा ट्रेनिंग के दौरान अनुभव को साझा किया। इस दौरान डॉ रवि दहिया व राजबीर सिंह सहित कंपनी के अधिकारी पंकज, नंदिनी, प्रियंका, बिरेंदर, रोहन, विनोद, मोहित, सुनील, शिव कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।