एमडीयू में हर्षोल्लास के साथ मनाया लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का पर्व

एमडीयू में हर्षोल्लास के साथ मनाया लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का पर्व

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के फैकल्टी क्लब में लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व हर्षोल्लास उल्लास के साथ मनाया गया।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि इस कार्यक्रम में शिरकत की। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा तथा मॉडल स्कूल की प्राचार्या डा. अरूणा तनेजा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि लोक पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत की धरोहर हैं, इन्हें संजो कर रखते हुए आने वाली पीढ़ी को इनसे रूबरू करवाना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने उपस्थित विशिष्ट जनों, शिक्षक समुदाय और उनके परिजनों को लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। फैकल्टी क्लब के अध्यक्ष डा. जितेन्द्र राठी ने प्रारंभ में स्वागत संबोधन करते हुए लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की बधाई दी। इस दौरान एमडीयू के शिक्षक एवं उनके परिजन मौजूद रहे।

15/1