गौड़ शिक्षण महाविद्यालय में मनाया लोहड़ी का पर्व

गौड़ शिक्षण महाविद्यालय में मनाया लोहड़ी का पर्व

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय में सांस्कृतिक विभाग के तत्वाधान में लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व धूमधाम से मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि, सेवानिवृत प्राचार्या डॉ सरोज शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत प्राध्यापक डॉ आर पी शर्मा व डॉ मीना शर्मा ने शिरकत की। प्राचार्या डॉ महाश्वेता ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सभी अतिथियों का स्वागत किया।

मुख्यातिथि डॉ सरोज शर्मा ने लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि ये पर्व हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं और हमें आपस में मिलजुल कर रहने का संदेश देते हैं। इस दौरान विद्यार्थियों ने सुंदर मुंदरिये गाकर लोहड़ी मांगी। पवित्र अग्नि में मूंगफली, रेवड़ी व पॉप कॉर्न डालकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य व गायन प्रस्तुतियां दी। इस दौरान डॉ गीता रानी, डॉ विनोद कुमार, डॉ मोना मल्होत्रा, डॉ सोन किरण, डॉ रानी देवी, पूनम अत्री, विनोद शर्मा, पूनम देवी, निधि, पवन, राजेश, कर्मवीर, सीमा, मंजू आदि मौजूद रहे। /13/1