भांगड़ा व पंजाबी गीतों की धुनों पर हिंदू कॉलेज में मनाया लोहड़ी का त्योहार
रोहतक, गिरीश सैनी। लालनाथ हिंदू कॉलेज की छात्र कल्याण समिति द्वारा प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में लोहड़ी महोत्सव आयोजित किया गया। हिंदू प्रबंध समिति के प्रधान सुदर्शन कुमार धींगड़ा ने पूर्व प्रधान राजेश सहगल व अन्य पदाधिकारियों अश्विनी खुराना, जितेन्द्र मेहता, सुनील आहूजा, श्याम कपूर, गुलशन कुमार धींगड़ा, हितेश ढ़ल, प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा सहित प्राध्यापकों व स्टाफ के साथ मिलकर लोहड़ी उत्सव का शुभारंभ किया।
इस मौके पर विद्यार्थियों ने भांगड़ा, पंजाबी समूह गीत व एकल गीत तथा एकल नृत्य की प्रस्तुति से माहौल को खुशनुमा बना दिया। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने प्रबंधन समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी।
प्रधान सुदर्शन कुमार धींगड़ा ने सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति समाज में अच्छा कार्य करें और नारी का सम्मान करे। छात्र कल्याण समिति की संयोजक डॉ. अंजू देशवाल ने आभार प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। मंच संचालन डॉ. रजनी कुमारी एवं डॉ हर्षिता छिकारा ने किया।
महाविद्यालय प्रांगण में आग जलाकर एवं उसमें रेवड़ी और मूंगफली डालकर लोहड़ी का उत्सव मनाया गया। इस दौरान डॉ. रश्मि छाबड़ा, डॉ अंजू देशवाल, डॉ रजनी कुमारी, अनिला बठला, डॉ. मीनाक्षी गुगनानी, डॉ. चित्रा शर्मा, डॉ. शिखा फोगाट, डॉ. हर्षिता छिकारा, डॉ शालू जुनेजा, डॉ सन्नी कपूर, डॉ राजेश, डॉ. रिचा, डॉ. रीना कत्याल, डॉ.रौनक, डॉ ममता सहगल, पवन धींगड़ा आदि मौजूद रहे।