लोकसभा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व सावित्री जिंदल की मौजूदगी में किया नामांकन
बिश्नोई परिवार ने बनाई दूरी।
हिसार, गिरीश सैनी। हिसार लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, मंत्री कमल गुप्ता, पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल व विधायक विनोद भ्याना की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। हालांकि रणजीत चौटाला के नामांकन से बिश्नोई परिवार ने दूरी बना कर रखी।
नामांकन से पूर्व स्थानीय लघु सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश में मजबूत स्थिति में है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा गठबंधन 400 से अधिक सीटें लेकर सरकार बनाएगा और देशवासी तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के सपने को साकार करेंगे। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला, हरियाणा लोकसभा प्रभारी सतीश पूनिया, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल, लोकसभा प्रभारी अमरपाल राणा, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया व वरिष्ठ नेता रामबिलास शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। मनोहर लाल ने कहा कि जहां तक हरियाणा की बात है, यहां न तो कांग्रेस का वजूद है और न ही अन्य दलों का। कांग्रेस यहां पर इंडिया गठबंधन के नाम से चुनाव लड़ रही है लेकिन इनके प्रत्याशी हर जगह बुरी तरह से चुनाव हारेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का 60 साल का शासन भी देश की जनता ने देखा है और नरेंद्र मोदी का 10 साल का शासन जनता देख रही है। जो काम कांग्रेस इतने वर्षों में नहीं कर पाई, वो काम मोदी सरकार ने 10 वर्षों में कर दिखाए।
नामांकन से पहले सुशीला भवन स्थित चुनाव कार्यालय में समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते लोकसभा प्रत्याशी रणजीत सिंह ने कहा कि मोदी राज में दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है, जिसे हमें बरकरार रखना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व उसके सहयोगी दल केवल अपना वजूद बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे तीसरी बार मोदी सरकार बनाने में अपना सहयोग दें। हरियाणा सरकार की पारदर्शी नीतियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहली बार गरीबों व जरूरतमंदों को नौकरियां मिली है। उन्होंने कहा कि हिसार उनके दिल में बसा है। इस दौरान जिला अध्यक्ष आशा खेदड़, विधायक विनोद भयाना, लोकसभा संयोजक रवि सैनी, महामंत्री अशोक सैनी, श्रीनिवास गोयल, जगदीश चौपड़ा, पूर्व मेयर गौतम सरदाना, पूर्व डिप्टी मेयर अनिल सैनी, मनदीप मलिक, पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला, प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेन्द्र सहित अन्य मौजूद रहे।