लुधियाना समाचार 

लुधियाना के ताज़ा समाचार

लुधियाना समाचार 

घर रोजगार और कारोबार मिशन: अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन देने की अंतिम तिथी में वृद्धि
लुधियाना
:  पंजाब सरकार की तरफ से शुरू किए गए घर -घर रोजगार और कारोबार मिशन के अंतर्गत जहाँ नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है, वहीं उन्हें अपना कारोबार शुरू करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिला प्रशासन लुधियाना ने इसी मिशन के अंतर्गत शुरू की अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले नौजवानों को कार और आटो रिक्शा चलाने (खरीदने) के लिए सब्सिडी मुहैया करवाने के लिए आवेदन माँगे हैं। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक नौजवानों को दिलाने के लक्ष्य से आवेदन करने की तारीख में 19 फरवरी, 2020 तक वृद्धि कर दी गई है।
इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि नौजवानों को कार खरीदने के लिए कुल कीमत का 75000 रुपए या 15 प्रतिशत (जो भी कम होगा) और आटो रिक्शा खरीदने के लिए 50000 रुपए या 15 प्रतिशत (जो भी कम होगा) सब्सिडी दी जायेगी। उम्मीदवार जिला लुधियाना का निवासी होना चाहिए और उसकी उम्र 1 नवंबर, 2019 को 21 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता में आठवीं जमात पास और उस के पास नीला कार्ड अथवा स्मार्ट कार्ड और वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
श्री अग्रवाल ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए नौजवानों को वैबसाईट pbemployment.gov.in से प्रफारमा डाउनलोड करके भरने उपरांत लुधियाना स्थित प्रताप चैक, नजदीक संगीत सिनेमा के सामने जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो दफ्तर में तारीख 19 फरवरी, 2020 के शाम 5 बजे से पहले जमा करवा सकते हैं। इस वैबसाईट से और ज्यादा जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।
----०----

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 फरवरी को
जिला लुधियाना और इस की सब डवीजनों में तारीख 8 फरवरी, 2020 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है। इन अदालतों के आयोजन से जहाँ लोगों के मामलों का निपटारा आम सहमति और थोड़े समय में हो जायेगा वहीं उनका समय और पैसा भी बचेगा। यह लोक अदालतें राष्ट्रीय स्तर पर हर अदालत में एक ही दिन लगाई जा रही हैं। यह अदालतें जिला कचेहरी लुधियाना, खन्ना, जगरांओ, समराला और पायल में लगाई जा रही हैं।
चीफ जुडिशियल मैजिस्ट्रेट -कम -सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारटी श्रीमती प्रीति सुखीजा ने बताया लंबे समय से अदालती चक्करों में पड़े लोग अब बड़े नुक्सान से बचने के लिए आम सहमति के साथ मामले निपटाने को प्राथमिकता देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जिला और सैशन जज और अतिरिक्त जिला और सैशन जज की अदालतों में हर किस्म के दीवानी, मेट्रीमोनियल, किराया अपीलों, मोटर एक्सीडेंट दावा, जमीन कब्जे, अपराधिक अपीलों (सिर्फ कम्पाऊंडेबल केस) और समझौता योग्य केस आदि के निपटारे आम सहमति के साथ करवाए जाएंगे।
सिविल मामलों में जैसे किराये से सम्बन्धित मामले, बैंक रिकवरी, माल विभाग से सम्बन्धित मामले, मगनरेगा मामले, बिजली और पानी बिल के मामले (चोरी के अलावा), नौकरी पेशा मामले में वेतन और बकाया भत्ते का मामला, पैंशन और सेवामुक्ति लाभ मामला, वन अधिनियम से सम्बन्धित मामला, प्राकृतिक आपदा से  सम्बन्धित मुआवजा मामला, नैगोशीएबल इंस्ट्रूमैंट्स एक्ट की धारा 138 के अंतर्गत शिकायत के मामले सिवल जज व जुडिशियल मैजिस्ट्रेट की अदालत में विचारे जाएंगे।उन्होंने कहा कि यदि उक्त श्रेणियों में किसी भी व्यक्ति का कोई केस पहले चल रहा है तो वह अपना केस लोक अदालत में सुनवाई के लिए रखना चाहता है तो वह एक दरखास्त सम्बन्धित अदालत में या फिर सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारटी, लुधियाना कार्यालय में दे सकता है।लोक अदालत में केस की सुनवाई के लिए कोई कोर्ट फीस नहीं लगती और यदि लोक अदालत के द्वारा मामले का निपटारा होता है तो अदा की गई कोर्ट फीस की वापसी को भी यकीनी बनाया जाता है। जिन मामलों का निपटारा लोक अदालतों में हो जाता है उनके खिलाफ आगे अपील नहीं डाली जा सकती और लोक अदालतों के द्वारा मामलों का निपटारा जल्दी और दोस्ताना तरीके से होता है।
---०---

सैना में भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा की मुफ्त तैयारी 17 फरवरी से
जिला लुधियाना की 7 से 16 अप्रैल, 2020 तक होने वाली सैना की भर्ती रैली के लिए सी -पॉइट केंद्र, लुधियाना की तरफ से शारीरिक परीक्षा की मुफ्त तैयारी तारीख 17 फरवरी से शुरू की जा रही है। इच्छुक नौजवान अपने प्रमाणपत्रों की फोटो -कापी और 2 फोटो साथ ले कर तारीख 10, 11, 12, 13 और 14 फरवरी, 2020 को प्रातःकाल 9.00 बजे सी -पॉइट कैंप, लुधियाना में आ सकते हैं। सी पॉइट के कैंप कमांडैंट ने बताया कि प्रशिक्षण दौरान नौजवानों को मुफ्त खाना और रिहायश भी दी जायेगी। प्रशिक्षण सम्बन्धित किसी भी तरह की जानकारी लेने के लिए 8198800853, 9876617258, 9872352216 और 9914369376 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।