लुधियाना फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन ने नि:शुल्क नेत्र शिविर लगाया

लुधियाना फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन ने शनिवार को लुधियाना के कुंदन पुरी इलाके में सरकारी प्राथमिक माडल स्कूल में विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया। शिविर के दौरान पहली से पांचवीं कक्षा तक के 300 सौ से अधिक छात्रों की जांच शंकर आई अस्पताल के डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने की। लगभग 50 छात्र दृष्टि संबंधी समस्याओं से पीड़ित पाए गए। एसोसिएशन ने उनके इलाज का पूरा खर्च वहन करने की घोषणा की। शिविर का लाभ मोहल्ले के बुजुर्गो ने भी लिया।

लुधियाना फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन ने नि:शुल्क नेत्र शिविर लगाया

लुधियाना।  लुधियाना फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन ने शनिवार को लुधियाना के कुंदन पुरी इलाके में सरकारी प्राथमिक माडल स्कूल में विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया। शिविर के दौरान पहली से पांचवीं कक्षा तक के 300 सौ से अधिक छात्रों की जांच शंकर आई अस्पताल के डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने की। लगभग 50 छात्र दृष्टि संबंधी समस्याओं से पीड़ित पाए गए। एसोसिएशन ने उनके इलाज का पूरा खर्च वहन करने की घोषणा की। शिविर का लाभ मोहल्ले के बुजुर्गो ने भी लिया।

एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा मौलिक अधिकार हैं जो हर बच्चे के पास होनी चाहिए। इन अधिकारों का समर्थन करने के अवसर बनाने के लिए समर्पित हैं। स्कूल के छात्रों के लिए इस नेत्र शिविर की पेशकश उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए है।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मदन लाल बग्गा मुख्य अतिथि थे। समाजसेवी दर्शन लाल बवेजा, भूपिंदर सिंह बसंत, पूर्व पार्षद सुशील थापर,प्रिंस बब्बर और तेजिंदर सिंह राजा आदि भी मौजूद रहे।एनजीओ भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजेश जैन ने छात्रों के बीच आंखों में डालने वाली दवाई का वितरण किया।

स्कूल के प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार ने शिविर के लिए एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संघों, लोगों को कमजोर वर्ग और वंचितों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

शिविर का आयोजन अध्यक्ष अश्विनी धीमान,महासचिव नील कमल,गुरमीत सिंह,कुलदीप काला,गुरप्रीत सिंह,इंदरजीत वर्मा,राकेश मोदगिल,हिमांशु महाजन,विशाल ढल,मनीष मोटन,अजय,सतविंदर बसरा,सौरव अरोड़ा,हरजीत खालसा,हरिंदर काला,हरविंदर हैप्पी,लक्की भट्टी,विशाल गर्ग,विजय चाहल,कवलदीप डंग,रमेश वर्मा आदि लुधियाना फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन के सभी सदस्यों की एक पहल थी।