वाईआरसी शिविर के दूसरे दिन वाहन नियमों के बारे में जागरूक किया

वाईआरसी शिविर के दूसरे दिन वाहन नियमों के बारे में जागरूक किया

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में यूथ रेडक्रॉस शिविर के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि डॉ अनिल बिरला ने वॉलिंटियर्स को एक दूसरे के प्रति सहानुभूति की भावना रख समाज सेवा का संदेश दिया। उन्होंने समाज सेवा को परम धर्म मानने का आह्वान किया। इंचार्ज, ट्रैफिक पुलिस रोहतक राजेश ने सभी वॉलिंटियर्स को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया। उन्होंने वाहन नियमों के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर जुर्माने का प्रावधान है। एमडीयू से एम सी धीमान ने डिजास्टर मैनेजमेंट पर अपने विचार साझा करते हुए वॉलिंटियर्स को बताया कि आपदा के समय पर किस तरह से काम करना चाहिए। सायंकालीन सत्र में डीटीओ रवि दत्त ने फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव देवेंद्र चहल, डॉ अंशु, डॉ दीपिका, संतोष सहित अन्य मौजूद रहे।