स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों तथा आमजन को किया साइबर अपराध बारे जागरूक
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहतक मेधा भूषण के मार्गदर्शन में स्कूल, कॉलेज व सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को साइबर अपराध बारे जागरूक किया जा रहा है। थाना साइबर क्राइम, थाना शहर रोहतक, सांपला व आईएमटी द्वारा विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों में विद्यार्थियों को साइबर अपराध बारे जागरूक किया गया। थाना साइबर क्राइम की टीम ने छात्राओं को बताया कि किसी भी अनजान नंबर से आई कॉल पर विश्वास ना करे। अक्सर व्यक्ति आप के पास कॉल कर आपके पापा के खाते में ज्यादा पैसे ट्रांसफर करने का बहाना करते है और जल्दबाजी में बिना फोन कट किए वो पैसे ट्रांसफर करने की बात कह कर ठगी का शिकार बनाते है। किसी की बातों में या किसी भी तरह के लालच में आकर अपनी निजी व्यक्तिगत या बैंक से संबंधित जानकारी ना बताएं। किसी भी फोन कॉल, व्हाट्सएप कॉल या अनजान नंबरों से आए लिंक पर क्लिक ना करें और अपनी गोपनीय जानकारी जैसे बैंक खाता, आधार नंबर, ओटीपी आदि किसी से शेयर न करे।
पुलिस टीम ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि कोई भी नागरिक सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के फर्जी या असत्यापित लिंक को न खोलें और अज्ञात नंबरों द्वारा भेजे गए ओटीपी को साझा करने से बचें क्योंकि इससे हैकर्स को आपकी निजी जानकारी हासिल हो सकती है। किसी भी प्रकार के प्रलोभन मैसेज जैसे लाटरी, रिचार्ज कूपन व डिस्काउंट के झांसे में आकर अपनी बैंक डिटेल व पहचान साझा ना करें। एटीएम से पैसे निकालते या जमा करते समय किसी अनजान व्यक्ति से सहायता न ले तथा अपने कार्ड के पीछे सफेद पट्टी पर अपना नाम लिखकर रखे ताकि कार्ड बदले जाने पर तुरंत पहचान कर सके। साइबर अपराधों से बचने के लिए, कंप्यूटर व अन्य डिवाइस को हैक होने से बचाने तथा सोशल मीडिया व बैंक अकाउंट सुरक्षित रखने के बारे में जिला पुलिस द्वारा लगातार आम जन को जागरूक किया जा रहा है। साइबर अपराध घटित होने की स्थिति में तुरंत इसकी शिकायत 1930 या डायल 112 पर दर्ज करे। नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल https//www.cybercrime.gov.in या नजदीकी पुलिस थानों, साइबर थाना रोहतक में भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।