छात्राओं को कैरियर गाइडेंस व समाज कार्य विषय के बारे में जागरूक किया
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग द्वारा राजकीय महिला महाविद्यालय, मतलोडा में छात्राओं को कैरियर गाइडेंस व समाज कार्य विषय के बारे में जागरूक किया गया।
इस दौरान विभाग के प्राध्यापकों डॉ दीपाली माथुर, लूसी एवं सोहन लाल ने छात्राओं को समाज कार्य विषय के बारे में जानकारी प्रदान की। सोहन लाल ने बताया कि समाज कार्य एकमात्र ऐसा विषय है जिसमें किताबी ज्ञान व क्षेत्र कार्य अभ्यास के माध्यम से कौशल विकास किया जाता है। डॉ दीपाली माथुर ने समाज कार्य के क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसरों की जानकारी देते हुए बताया कि इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं तथा छात्राएं कैरियर विकास के लिए समाज कार्य को एक अच्छे विकल्प के रूप में चुन सकती हैं। लूसी ने छात्राओं को समाज कार्य में दाखिला लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में छात्राओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया। इस दौरान राजकीय महिला महाविद्यालय मतलोडा से डॉ रामनिवास, डॉ मुनि राम तथा अंतिम वर्ष की छात्राएं मौजूद रही।