एमकेजेके में छात्राओं को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक

एमकेजेके में छात्राओं को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में आयोजित एक दिवसीय एनएसएस शिविर में स्वंसेविकाओ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सभी स्वयंसेविकाओं ने खेल-कूद के मैदान की सफाई की। साथ ही अन्य छात्राओं को भी स्वच्छता रखने के प्रति जागरूक किया।

प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब ने सभी स्वयंसेविकाओं को अपने आसपास की जगह को साफ रखने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सोफिया जाखड़ व  डॉ सविता मलिक तथा  गीता मौजूद रहे।