छात्राओं को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया

छात्राओं को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया

रोहतक, गिरीश सैनी। विश्व जल दिवस के मौके पर महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के प्रकृति व्याख्या केंद्र तथा भूगोल विभाग द्वारा व्हाट्स योर वाटर फुटप्रिंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत छात्राओं ने प्रतिदिन के जल प्रयोग को सूचीबद्ध किया। इस दौरान छात्राओं को जल संरक्षण का महत्व समझाते हुए दिनचर्या में सम्मिलित करने के लिए प्रेरित किया गया। प्राचार्य डॉ रश्मि लोहचब ने प्राकृतिक संसाधनों में जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया। छात्राओं को वाटर फुटप्रिंट एनालिसिस द्वारा पानी के प्रभावी प्रयोग व इसे संरक्षित करने की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर डॉ नीरज, डॉ सीमा, डॉ प्रियंका, सुकेश आदि मौजूद रहे।