झुग्गी झोपड़ियों मे रहने वालों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं विवि महिला क्लब के सौजन्य से आयोजित 'स्वास्थ्य जागरूकता अभियान' कार्यक्रम में गुजवि की प्रथम महिला डॉ. वंदना बिश्नोई ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस समन्वयक डॉ अंजू गुप्ता व विवि महिला क्लब की अध्यक्षा प्रो. सुजाता सांघी ने की।
मुख्यातिथि डॉ. वंदना बिश्नोई ने झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगों से बातचीत की और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने लोगों को शिक्षा के प्रति भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमारे शरीर में अधिकतर कीटाणु हमारे हाथों के रास्ते हमारे शरीर में फैलते हैं, इसीलिए अपने हाथों को साफ रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने बच्चों को बताया कि खाना खाने से पहले और बाद में हाथ धोना बहुत जरूरी है। उन्होंने बच्चों को प्रतिदिन नहाने और दांतों की अच्छे से सफाई के लिए भी प्रेरित किया।
एनएसएस समन्वयक डॉ अंजू गुप्ता ने बताया कि यह अभियान सेक्टर-14 के झुग्गी झोपड़ियों मे रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया गया है। प्रो. सुजाता सांघी ने बताया कि इस दौरान लगभग 150 परिवारों को स्वास्थ्य किट वितरित की गई। इस दौरान डॉ सुमन बहमनी, डॉ संध्या गोदारा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीता, डॉ कल्पना, डॉ सुनीता आदि मौजूद रहे।