सात दिवसीय एनएसएस शिविर में ग्रामीणों को किया जागरूक
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ हायर लर्निंग की एनएसएस इकाई एक और चार के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 100 स्वयंसेविकाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान स्वयंसेविकाओं ने गांव गामड़ी में रैली, नुक्कड़ नाटक, सफाई एवं आहार शिक्षा आदि द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया। साथ ही मतदान करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। स्वयंसेविकाओं ने ग्रामीणों को मोटा अनाज इस्तेमाल करने के फायदे तथा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी।
इस सात दिवसीय शिविर के दौरान प्रतिदिन प्रभात फेरी का आयोजन किया गया तथा सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। समापन अवसर पर प्राचार्य डॉ वीना, एनएसएस समन्वयक डॉ सुषमा जोशी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ परविंदर कौर व डॉ नूतन सहित स्वयंसेवक मौजूद रहे।