एमडीयू परिसर में मतदाताओं को मतदान की महत्ता बारे जागरूक किया

एमडीयू परिसर में मतदाताओं को मतदान की महत्ता बारे जागरूक किया

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता शिविर में जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक तथा पोस्टर मेकिंग एवं निबंध लेखन इत्यादि गतिविधियों के द्वारा मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. जितेन्द्र राठी, डा. विपिन सैनी, डा. अंजू पंवार तथा डा. सपना शर्मा की अगुवाई में सभी इकाइयों के वालंटियर्स ने नुक्कड़ नाटक द्वारा एमडीयू परिसर में विद्यार्थियों को मतदान के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने एनएसएस वालंटियर्स के इस प्रयास की सराहना की और नुक्कड़ नाटक में रूचि दिखाई। तदुपरांत टैगोर सभागार परिसर से जागरूकता रैली निकाल कर मदवि परिसर में मतदाताओं को मतदान की महत्ता बारे जागरूक किया गया। इसके बाद पोस्टर मेकिंग व निबंध लेखन इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस वालंटियर्स एवं कार्यक्रम अधिकारियों ने मतदान करने की शपथ ली। छात्र कल्याण कार्यालय कर्मी नरेश अहलावत ने इस कार्यक्रम के आयोजन में विशेष सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 एनएसएस वालंटियर्स ने सक्रिय तौर पर भाग लिया।