मदवि प्रशासन गोली चलने की घटना के दोषियों पर जल्द करें कार्रवाईः प्रियंका आर्य  

एबीवीपी ने घटना के विरोध में कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन।।

मदवि प्रशासन गोली चलने की घटना के दोषियों पर जल्द करें कार्रवाईः प्रियंका आर्य   

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विवि परिसर में बढ रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मदवि इकाई द्वारा कुलपति कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और कुलपति से न्याय की मांग करते हुए कुलसचिव प्रो गुलशन लाल तनेजा को ज्ञापन सौंपा।

एबीवीपी की एमडीयू इकाई की अध्यक्ष प्रियंका आर्य ने कहा कि ऐसी घटनाएं विवि परिसर में आए दिन बढ़ रही हैं,  जिसका कारण कमजोर और चरमराती सुरक्षा व्यवस्था हैं। उन्होंने विवि प्रशासन से मांग की कि इस घटना पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और दोषियों को सजा दी जाए, ताकि विद्यार्थी खुद को विवि परिसर में सुरक्षित महसूस कर सकें।

एबीवीपी की एमडीयू इकाई की उपाध्यक्ष दिशा सुहाग ने सुरक्षा गार्ड बढ़ाए जाने और हेल्पलाइन नंबर को सक्रिय किए जाने की मांग की। इकाई मंत्री बलवान खरक ने कहा विवि परिसर में चार पहिया वाहनों की गति कम करने के लिए स्पीड ब्रेकर या स्पीड मीटर लगाए जाए।

एबीवीपी हरियाणा के प्रांत सह मंत्री रमन शर्मा ने कहा कि विवि में विद्यार्थियों का सुरक्षित वातावरण में अध्ययन करना आवश्यक है, लेकिन वर्तमान में विवि की सुरक्षा व्यवस्था कमजोर होने के कारण लगातार विद्यार्थी भय महसूस कर रहें है। उन्होंने विवि प्रशासन से मांग की कि हालिया घटना को लेकर तत्काल कार्रवाई की जाए अन्यथा परिषद बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।