अगले शैक्षणिक सत्र से मदवि परिसर बनेगा- व्हीकल फ्री कैंपस
सीएसआर के तहत मिले नए ई-वाहन को दिखाई हरी झंडी।

रोहतक, गिरीश सैनी। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने करूर वैश्य बैंक (केवीबी) द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत एमडीयू को प्रदान किया नया ई-वाहन विवि समुदाय को समर्पित किया। इस एनवायरनमेंट फ्रेंडली ई-वाहन को हरी झंडी दिखाते हुए कुलपति ने अगले शैक्षणिक सत्र से विवि परिसर को- व्हीकल फ्री कैंपस बनाने की संकल्पबद्धता व्यक्त की।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने केवीबी का इस ई-वाहन को प्रदान करने पर आभार जताते हुए कहा कि इससे कैंपस के भीतर आवाजाही में विद्यार्थियों को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगले तीन महीने में सीएसआर के तहत अन्य कारपोरेट संगठनों से और ई-वाहन मुहैया करवाने का प्रयास किया जाएगा। कुलपति ने कहा कि एमडीयू तथा कारपोरेट सेक्टर के मध्य बेहतर तालमेल बनाते हुए न केवल स्टूडेंट सपोर्ट सर्विसेज को मजबूत किया जाएगा, बल्कि एनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी का लक्ष्य भी साधा जाएगा।
करूर वैश्य बैंक के सहायक महाप्रबंधक मनोज कुमार मल्होत्रा ने कहा कि बैंक के सीएसआर सपोर्ट के तहत एमडीयू को ये इको-फ्रेंडली ई-वाहन भेंट किया गया है। उन्होंने कहा कि वे एमडीयू के पूर्व छात्र हैं, ऐसे में अपने मातृ संस्थान के लिए यह पहल करने पर उन्हें हार्दिक खुशी है। उन्होंने अपने बैंक बारे विस्तृत परिचय दिया।
कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने आभार प्रदर्शन करते हुए केवीबी का इस भेंट के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि एमडीयू प्रशासन विवि परिसर को- प्रदूषण मुक्त परिसर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कड़ी में भविष्य में और अधिक ई-वाहनों की सुनिश्चितता विवि परिसर में की जाएगी। वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट ने इस सीआरएस प्रोजेक्ट की जानकारी दी। समन्वयक, यूटीडी यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रो. सुरेन्द्र सिंह यादव ने ई-वाहन लोकार्पण समारोह का संचालन किया।
इस दौरान डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, प्रॉक्टर प्रो. राजेश पूनिया, परीक्षा नियंत्रक डा. गुलशन लाल तनेजा, डीएसडब्ल्यू प्रो. रणदीप राणा, डीन सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा, डीन आर एंड डी प्रो. हरीश दूरेजा, रूसा निदेशक प्रो. प्रदीप अहलावत, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. सत्यवान बरोदा, चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सपना गर्ग, लाइब्रेरियन डा. सतीश मलिक, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन, वाईआरसी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. अंजू धीमान, समन्वयक यूटीडी यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रो. सुरेन्द्र सिंह यादव, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी सहित अन्य विवि अधिकारी तथा करूर वैश्य बैंक के रोहतक ब्रांच मैनेजर अनिल वर्मा तथा मार्केटिंग ऑफिसर जतिन मौजूद रहे।