मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह को सौंपा महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विवि, कैथल के कुलपति का कार्यभार

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के महामहिम राज्यपाल एवं महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विवि, कैथल के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने एमडीयू, रोहतक के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह को महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विवि, कैथल के कुलपति का कार्यभार सौंपा है। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होगा और प्रो. राजबीर सिंह अपने वर्तमान दायित्वों के साथ यह नई जिम्मेदारी भी निभाएंगे।
ध्यान रहे कि प्रो. राजबीर सिंह का शिक्षा, शोध एवं प्रशासनिक क्षेत्र में एक लंबा अनुभव है। उनके नेतृत्व में एमडीयू, रोहतक ने अकादमिक, अनुसंधान एवं नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।