पौधारोपण द्वारा प्रकृति प्रेम के समर्पण के रूप में मनाया गया मदवि कुलपति के पुत्र का जन्मदिन

पौधारोपण द्वारा प्रकृति प्रेम के समर्पण के रूप में मनाया गया मदवि कुलपति के पुत्र का जन्मदिन

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में पौधारोपण कर प्रकृति तथा मानसिक स्वास्थ्य के संदेश को बुलंद किया गया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, मदवि की प्रथम महिला डा. शरणजीत कौर की अगुवाई में विवि अधिकारियों, प्राध्यापकों तथा कर्मियों ने पौधारोपण किया। कुलपति के पुत्र समरवीर सिंह ने भी इस दौरान पौधारोपण किया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि पुत्र समरवीर सिंह के जन्म दिन को प्रकृति प्रेम के समर्पण के रूप में मना कर विवि समुदाय के समक्ष पर्यावरण संरक्षण का सार्थक संदेश दिया गया। 

इस दौरान डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. सत्यवान बरोदा, डीन सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा, लाइब्रेरियन डा. सतीश मलिक सहित प्राध्यापक एवं विवि कर्मी मौजूद रहे। ईएसएम प्रकोष्ठ तथा बागवानी विभाग ने कार्यक्रम आयोजन-समन्वयन किया। प्रतिष्ठित पत्रकार सौरभ चौधरी, कुरुक्षेत्र विवि के प्रोफेसर डा. भगवान सिंह चौधरी तथा डा. परमेश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति इस कार्यक्रम में रही।