20 से 23 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे जादू के शोः डीआईपीआरओ संजीव सैनी

जादूगर सम्राट शंकर डीएलसी सुपवा में करेंगे शो, आम जनता के लिए प्रवेश निशुल्क।

20 से 23 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे जादू के शोः डीआईपीआरओ संजीव सैनी

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक के नागरिकों को 20 से 23 जुलाई तक 4 दिन तक प्रख्यात जादूगर सम्राट शंकर के 8 जादू शो मुफ्त में देखने को मिलेंगे। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजीव सैनी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा जादू की प्राचीन कला से आमजन को अवगत कराने के लिए जादू के शो के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जादू के यह शो डीएलसी सुपवा यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित होंगे। 20 जुलाई को दोपहर 1 बजे हरियाणा ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर जादू के इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। यह शो प्रतिदिन दोपहर एक से 3 बजे तथा सायं 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।