शोभा यात्रा में चौड़ी सड़क पर 1008 दीपकों से की जाएगी भोले बाबा की महा आरती: पवन लहर

शोभा यात्रा में चौड़ी सड़क पर 1008 दीपकों से की जाएगी भोले बाबा की महा आरती: पवन लहर

लुधियाना, 2 फरवरी, 2022: भगवान भोलेनाथ सब पर अपनी कृपा दृष्टि रखते हैं और शिवरात्रि उनका प्रिय पर्व है। इस दिन जो भी भक्त श्रद्धा पूर्वक उन्हें पंचामृत से स्नान करवाता है भोले बाबा उसके भंडार खुशियों से भर देते हैं। ऐसा शास्त्रों में भी विदित है।
उक्त शब्द शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के प्रधान सुनील मेहरा ने चौड़ी सड़क में पवन लहर की अध्यक्षता में आयोजित सूचना केंद्र के उद्घाटन के दौरान कहे।  उन्होंने आगे कहा कि 28 फरवरी को पूरा महानगर बम-बम भोले के जयघोष से गूंज उठेगा। शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से शोभायात्रा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। शिव भक्तों को निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं। विशेष रुप से बनारस से आए पंडितों द्वारा भगवान भोलेनाथ की महा आरती  दरेसी के रामलीला मैदान में की जाएगी जो कि देखने योग्य होगी। 
इस अवसर पर पवन लहर ने कमेटी सदस्यों को तन-मन धन से सहयोग करने का आश्वासन देते हुए महाकाल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का। उन्होंने कहा कि  चौड़ी सड़क पर उनके परिवार की ओर से भोलेनाथ की महा आरती 1008 दीपों से की जाएगी और उन्हें छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा।
बृजमोहन महंत व शाम लाल सुरी ने कहा कि देवों के देव महादेव 28 फरवरी को सोने चांदी के रथ पर विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देने के लिए आ रहे हैं । उनके स्वागत के लिए शहरवासी पलके बिछाए बैठे हैं। उन्होंने  इस शोभायात्रा में सभी शहरवासियों से बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि अगर शिव को पाना है तो शोभायात्रा में जरूर आएं। 
इस मौके अश्वनी महाजन,परवीन शर्मा ने कहा कि शिवरात्रि शोभा यात्रा को लेकर अगली मीटिंग शिव मंदिर गऊघाट में 6 फरवरी को प्रात 10 बजे की जाएगी। मीटिंग से पहले मुख्य यजमान राजेश रुद्रा,नीरज कपूर,सतीश महाजन द्वारा हवन यज्ञ ,भूमि पूजन,भगवान भोलेनाथ व गणपति बप्पा के रथ का पूजन किया जाएगा। 
इस मौके पर संजय थापर,बलदेव सिंह, काला वशिष्ट,नवीन अवस्थी, विपन कुमार आदि मौजूद रहे।