धूमधाम से मनाई गई महाराजा अग्रसेन जयंती

धूमधाम से मनाई गई महाराजा अग्रसेन जयंती

रोहतक, गिरीश सैनी। महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट एवं महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह रविवार को धूमधाम से मनाया गया। समारोह में महिलाओं व युवाओं ने भी उत्साह का साथ भाग लिया।

डॉ स्वामी परमानंद महाराज के सानिध्य में ट्रस्ट चेयरमैन राजेश जैन, मुख्य अतिथि सुरेंद्र जैन, कार्यक्रम अध्यक्ष मेयर मनमोहन गोयल व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय बंसल सहित अन्य अतिथियों ने सुबह 7 बजे एक ईंट एक रुपया चौक पर ध्वजारोहण के साथ जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद अनाज मंडी में 125 दंपत्तियों द्वारा विशाल हवन यज्ञ किया गया। बतौर मुख्य यजमान हिमांशु ग्रोवर, सौम्या ग्रोवर, अजय गुप्ता, पूनम गुप्ता,  राहुल जैन व राधिका जैन मौजूद रहे। उसके बाद महाराजा अग्रसेन की संगीतमय महाआरती कर धर्म की झण्डी दिखाकर शोभा यात्रा को शहर भ्रमण के लिए रवाना किया गया। मंच संचालन डॉ. परमभूषण आर्य ने किया।

शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण बंगलौर व मद्रास से आए रजनीगन्धा, चमेली, चन्दन व गुलाब के फूल रहे। आगरा, हांसी, मुज्जफरनगर व सहारनपुर से आई मनमोहक झांकियों में भोले का तांडव नृत्य, बेटी बचाओ अभियान, राम दरबार, कृष्ण की मटकी, हनुमान, भ्रूण हत्या, कृष्ण अर्जुन का रथ, बर्फ में शिवलिंग प्रकट, बुढ़ापे का सहारा, माता पिता का आर्शीवाद, राजस्थान का डाण्डिया नृत्य, जीओ और जीने दो, जल संरक्षण, पोलिथीन मुक्त पर्यावरण पर बनी झांकिया शामिल रही।

यात्रा मार्ग में जगह-जगह फल, समोसे, लडडू, हलवा, नमकीन, बिस्कुट, मीठे पानी की छबील लगाई गई। शोभायात्रा महाराजा अग्रसेन चौक से शुरू होकर रेलवे रोड, भिवानी स्टैंड, इंदिरा मार्केट, केवल गंज होती हुई बाबरा चौक पर संपन्न हुई। 

इस दौरान ट्रस्ट के प्रधान सुशील गुप्ता, सदस्य लोकेश जैन व राजीव जैन द्वारा सभी अतिथियों को मोती की माला, बैज पटका, पगड़ी व महाराज अग्रसैन का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।