महाराजा अग्रसेन जयंती 3 अक्टूबर को धूमधाम से मनाई जाएगी
निमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया।
रोहतक, गिरीश सैनी। महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट की एक बैठक का आयोजन रविवार को उद्योगपति सुरेंद्र जैन की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान अग्रसेन जयंती समारोह की निमंत्रण पत्रिका का भी विमोचन किया गया।
नरेश गोयल व सुशील गुप्ता ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती का समारोह एक सप्ताह तक मनाया जाएगा। 30 सितंबर को वैश्य शिक्षण संस्थानों में मेगा रक्तदान शिविर, निबंध प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 2 अक्टूबर को स्थानीय अप्रोच रोड पर भंडारा लगाया जाएगा।
3 अक्टूबर को एक ईंट-एक रुपया चौक पर ध्वजारोहण के साथ जयंती समारोह का शुभारंभ होगा, जिसके तहत अनाज मंडी में 151 कुंडीय हवन यज्ञ किया जाएगा। इस यज्ञ में बतौर मुख्य यजमान उद्योगपति विनोद जैन व सीए सुनील जैन शिरकत करेंगे। महाराजा अग्रसेन मंदिर में महाआरती के उपरांत शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। ये शोभायात्रा अनाज मंडी, रेलवे रोड, भिवानी स्टैंड, इंदिरा मार्केट होती हुई बाबरा चौक पर संपन्न होगी। इस यात्रा में मेरठ का बैंड व कोलकाता के फूल आकर्षण का केंद्र होंगे। शोभा यात्रा में 18 राजकुमार रथों पर सवार होकर आगे-आगे चलेंगे। इसी दिन सायं 4:00 बजे महाराजा अग्रसेन नगर में सम्मान समारोह का आयजन होगा, जिसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इस दौरान नगर के गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। अग्र कुलदेवी लक्ष्मी मंदिर में भजन संध्या आयोजित होगी। इस दौरान मीडिया प्रभारी राजीव जैन, लोकेश जैन, देशराज बंसल, सुनील जैन, नीरज बंसल, विशाल गोयल आदि मौजूद रहे।