3 अक्टूबर को धूमधाम से मनाई जाएगी महाराजा अग्रसेन जयंती
रोहतक, गिरीश सैनी। अग्रसेन नगर स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंगदास गर्ग ने की।
बैठक में जानकारी दी गई कि ट्रस्ट के चेयरमैन राजेश जैन के मार्गदर्शन में 3 अक्टूबर को रोहतक शहर में भव्य अग्रसेन जयंती समारोह मनाया जाएगा। 30 सितंबर को वैश्य शिक्षण संस्थानों में मेगा रक्तदान शिविर, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 2 अक्टूबर पर अप्रोच रोड पर भंडारा आयोजित होगा। 3 अक्टूबर को एक ईंट-एक रुपया चौक पर डॉ परमानंद महाराज द्वारा ध्वजारोहण से जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। अनाज मंडी में 151 दंपत्तियों द्बारा हवन यज्ञ किया जाएगा। महाआरती महाराजा अग्रसेन मंदिर में होगी।
इसके बाद मंडी गेट से शोभा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा, जो अनाज मंडी, रेलवे रोड, भिवानी स्टैंड ,इंदिरा मार्केट से होती हुई बाबरा चौक पर संपन्न होगी। यात्रा के रास्ते में भिवानी स्टैंड पर रक्तदान शिविर तथा बाबरा चौक पर हेल्थ चेकअप कैंप लगाया जाएगा। शाम 4:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उद्योगपति विजय बंसल शिरकत करेंगे। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में राजेंद्र बंसल व सुशील गुप्ता पोपट उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम अध्यक्ष समाजसेवी अजय बंसल व मनमोहन गोयल होंगे। इस बैठक में राजीव जैन, सुशील गुप्ता, नरेश गोयल, परम भूषण आर्य, दीपक तायल, वरुण गोयल, राहुल जैन, अशोक गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।