महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा मेयर व निगम पार्षदों का अभिनंदन 11 अप्रैल को
सुंदरकांड का पाठ भी होगा।

रोहतक, गिरीश सैनी। महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा 11 अप्रैल को सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया जाएगा। इस दौरान रोहतक नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर एवं सभी 22 पार्षदों का अभिनंदन भी किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के चेयरमैन राजेश जैन ने बताया कि इस अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि, हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा शिरकत करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर एवं भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मेयर मनमोहन गोयल व सुरेंद्र जैन करेंगे। इस दौरान सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा, तत्पश्चात भंडारा व प्रसाद वितरण होगा। ट्रस्ट के चेयरमैन राजेश जैन ने अन्य सदस्यों के साथ सुंदरकांड पाठ व अभिनंदन समारोह के निमंत्रण पत्र का लोकार्पण किया। इस दौरान लोकेश जैन, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।