सैनी शिक्षण संस्था में हर्षोल्लास से साथ मनाई गई महाराजा शूरसेन सैनी जयंती
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय सैनी एजुकेशन सोसायटी में महाराजा शूरसेन सैनी की जयंती शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इस मौके पर सैनी शिक्षण संस्था के प्रधान अवनीश कुमार सैनी ने अन्य पदाधिकारियों के साथ महाराजा शूरसेन सैनी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर नमन किया। उन्होंने कहा कि महाराजा शूरसेन सैनी सहित अन्य महापुरुष किसी एक जाति विशेष के नहीं, बल्कि समस्त समाज के हैं। ऐसे सभी महापुरुष समस्त मानव जाति की धरोहर हैं।
उन्होंने कहा कि महाराजा शूरसेन सैनी जयंती के अवसर पर हमें सामाजिक बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज को एक नई दिशा की ओर ले जाने का हर संभव प्रयास करना चाहिए। इस दौरान संस्था के पदाधिकारी, कॉलेजियम सदस्य, सैनी एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य एवं स्टाफ सदस्यों सहित समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।