संभाषण प्रतियोगिता में महिमा रही अव्वल
रोहतक, गिरीश सैनी। विद्यार्थियों के अभिव्यक्ति कौशल को निखारने तथा संबंधित विषयों पर एक-दूसरे के दृष्टिकोण को समझने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के साई सर्कल के तत्वावधान में संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो. सर्वदीप कोहली ने बताया कि समय का मूल्य, मीडिया और मानव व्यवहार, शिक्षा और समाज, पूर्णता का मिथक और अकेले खड़े रहने की ताकत आदि विषयों पर आयोजित इस संभाषण प्रतियोगिता में विभाग के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। छात्रा महिमा ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। ईश ने दूसरा तथा आयुषी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रो. सोनिया मलिक तथा प्रो. शालिनी सिंह ने निर्णायक मंडल के दायित्व का निर्वहन किया।
प्रो. सर्वदीप कोहली ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा सभी प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए शुभकामनाएं दी। साई सर्कल कोऑर्डिनेटर डा. शशि रश्मि ने इस प्रतियोगिता का समन्वयन किया। विद्यार्थी मंदीप व पूनम ने मंच संचालन किया। टाइम कीपिंग का दायित्व राजन ने निभाया।